सहकारी क्षेत्र के उत्पादों में शुद्धता की गारंटी-सत्यनारायण शर्मा

कोटगांव में एक दिवसीय किसान गोष्ठी व प्रशिक्षण संपन्न
बालोद। सहकारी क्षेत्र का कोई भी उत्पाद हो उसमें शुद्धता की गारंटी होती है और विश्वसनीयता भरपूर होती है। सहकारी उत्पादों में धोखाघड़ी की उम्मीद बहुत कम होती है। इसका कारण यह है कि सहकारिता का लाभ किसी एक व्यक्ति को ना मिलकर उसके सभी सदस्यों को मिलता है। इसीलिए इसकी विश्वसनीयता बनी हुई है। सहकारिता के प्रति विश्वास के कारण इफको विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक सहकारी संस्था बन सकी है। सहकारिता के विश्वास के बदौलत ही अमूल, दूग्ध उत्पादन क्षेत्र में विश्व में नाम कमा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी आवास संघ नई दिल्ली अध्यक्ष व रायपुर विधायक सत्यनारायण शर्मा ने यह उद्गार ग्राम कोटगांव में आयोजित किसान संगोष्ठी व प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यक्त किया।
इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड द्वारा आयोजित इस किसान संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा थे। अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने की। विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता थे। विशेष अतिथि सरपंच टिकेश बाई महार, पूर्व सरपंच संतुराम पटेल, कांदुल सरपंच श्रीमती प्रतिभा देवदास, इफको नई दिल्ली के प्रतिनिधि उमाशंकर साहू थे।
किसानों की सच्ची हितैषी है सरकार- कुंवर सिंह निषाद
गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हक में फैसले लेने वाली सरकार है। धान का समर्थन मूल्य 2500 करनाए किसान ऋण मुक्ति अभियान, मक्के का समर्थन मूल्य बढ़ाना, बिजली बिल हाफ जैसे जनहित के फैसले हमारे मुखिया भूपेश बघेल ने कुर्सी पर बैठते ही लिया है। कुंवर सिंह निषाद ने सत्यनारायण शर्मा को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा कि विधानसभा में क्षेत्रिय समस्या का प्रश्न लगाना हो या विधानसभा के बाहर का कोई मामला सत्यनारायण शर्मा ही गुरु की तरह रास्ता दिखाते हैं। बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होने कहा कि इसी गांव के तालाब में वे मछली मारने आते थे। आज भी उनके परिवार के लोग वह काम जारी रखे हुए हैं।
प्रदेश की सभी सेवा सहकारी समितियों के प्रशिक्षण के लिए बन रही है वृहद योजना- झुनमुन गुप्ता
विशिष्ट अतिथि छग राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता ने कहा कि बालोद जिले के सहकारीजन ने उन्हे प्रदेश में प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान किया है। जिसके लिए वे ह्रदय आभारी हैं। राज्य सहकारी संघ द्वारा प्रदेश भर की कृषि सहकारी समितियों से जुड़े लोगों को प्रशिक्षित करने वृहद योजना बनाई जा रही है। संचालक मंडल से प्रस्ताव पारित होने के बाद इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा।
इफको के राज्य समन्वयक एसके सिंह, इफको एमसी के क्षेत्रीय विपणन प्रबंधक राजेश रंजन, कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री चन्द्राकर ने किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने व लागत कम करने की तकनीकी जानकारी दिया। मया पीरित के बंधना लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इफको प्रतिनिधि उमाशंकर साहू, पूर्व सरपंच संतूराम पटेल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। संचालन संतोष साहू ने किया। कार्यक्रम सफल बनाने में इफको एमसी फील्ड असिस्टेंट भोजराय साहू, सहायक समिति प्रबंधक गजेंद्र देशमुख का सक्रिय योगदान रहा।




