11 से 15 नवंबर तक आयोजित होंगे शिविर

नजूल अधिकारी अरुण वर्मा ने शिविर के संबंध में निगम सभागार में ली बैठक
भिलाई नगर. राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टाधृति अधिनियम नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्तियों को पट्टा अधिकार प्रदान किया जाना नियम 1984 के अंतर्गत पट्टों के नवीनीकरण/अतिरिक्त कब्जे का नियमितीकरण परिवर्तित प्रयोजन का नियमितीकरण अवैध खरीदी बिक्री का नियमितीकरण तथा पट्टे की भूमि को भूस्वामी अधिकार में परिवर्तित करने के संबंध में आवेदन प्राप्त करने के लिए निगम क्षेत्र में वार्ड वार शिविर का आयोजन 11 नवंबर दिन सोमवार से किया जाएगा। नजूल अधिकारी अरुण वर्मा ने बैठक लेकर पटवारी, राजस्व निरीक्षक एवं शिविर के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी कर्मचारियों को प्रारूप के संबंध में बताया तथा दस्तावेज संधारण एवं प्राप्त होने वाले आवेदन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए! शिविर में आवेदनों का पंजीयन करते हुए जांचए स्थल निरीक्षण एवं निराकरण करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है जो निर्धारित समय में शिविर में रहकर आवेदन का पंजीयन करेंगे। निगम भिलाई में यहां लगेंगे शिविर-जोन क्रमांक 1 अंतर्गत वार्ड 1 संस्कृतिक भवन खमरिया, वार्ड 2 जोन कार्यालय नेहरू नगर, वार्ड 3 कोसानगर संस्कृतिक भवन, वार्ड 4 सामुदायिक भवन गणेश मंदिर के पास, वार्ड 5 एवं 6 नेहरू भवन सुपेला, वार्ड 7 एवं 8 सियान सदन भवन टाटा लाइन कोहका, वार्ड 9 पुरानी बस्ती मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, वार्ड 12 आमोद प्रमोद भवन।
संबंधित आवेदक अपने पट्टे की छायाप्रति, खरीदी बिक्री स्टाम्प, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, फोटो के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर वार्ड शिविर में जमा कर सकते हैं।






