सिर्राभाठा के जैन परिवार ने किया स्कूल में अंडा परोसने का विरोध

बालोद। साधुमार्गी जैन श्री संघ सिराभांठा ने शासकीय प्राथमिक एवं मिडिल शालाओं में मध्यान भोजन में अंडा देने का विरोध किया। क्योंकि शासन के आदेशानुसार सुपोषण अभियान के अंतर्गत अंडा वितरण को महत्व देते हुए मध्यान भोजन में अंडा देने का निर्णय लिया गया। शाला एक मंदिर होता है और उस शाला रूपी मंदिर में वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए अंडा के जगह पौष्टिक आहार के रूप में दूध एवं फल देकर भी पोषण में वृद्धि किया जा सकता है। अगर शाला में अंडा मध्यान भोजन में परोसा जाता है तो माध्यमिक शाला हल्दी में कक्षा सातवीं के छात्र शुभम जैन की पिता एंव पालक रुपचंदजैन अंडा का विरोध करते हुए संबंधित विभागों को ज्ञापन सौंपा। सबसे पहले प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल हल्दी प्रधान पाठक मिडिल स्कूल हल्दी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव हल्दी विकास खंड शिक्षा अधिकारी गुंडरदेही एसडीएम गुंडरदेही एवं जिला कलेक्टर को जाकर अपना ज्ञापन सौंपा और अपनी बातों को प्रमुखता के साथ एसडीएम के समक्ष रखा। गुंडरदेही एसडीएम ने कहा कि यह आदेश डीओ का है। हम डियो को फॉरवर्ड कर देते हैं और आप भी उसे जाकर मिल लीजिएगा उक्त जानकारी पालक रुपचंदजैन ने दी।
०००००००००००००००००००००००००






