हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक झुलसा

बिलासपुर । ट्रेन के ऊपर चढक़र सेल्फी लेना एक युवक पर भारी पड़ गया। बेलगहना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े ऑयल वैगन पर चढ़ा और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। युवक बुरी तरह झुलसी हालत में सीधा नीचे आकर गिरा। उसके साथी व परिजन युवक को लेकर ऑटो से कोटा सामुदायिक केंद्र पहुंचे, जहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया है। यहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। तखतपुर के ग्राम हरदी का रहने वाला धनराज बघेल पिता उत्तरा बघेल परिवार और दोस्तों के साथ समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेलगहना गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपराह्न करीब 4 बजे सभी लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां पर सिग्नल नहीं मिलने से एक ऑयल वैगन रैक खड़ा था। धनराज सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के लिए वैगन के ऊपर चढ़ गया। जैसे ही वह वैगन पर खड़ा हुआ ओएचई की चपेट में आ गया।




