श्री निषादराज गुजा जयंती पर निकली शोभायात्रा

कवर्धा। श्री निषादराज गुहा जयंती समारोह पर गुरूवार को नगर में निषाद समाज ने आकर्षक शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा निषाद सामाजिक भवन से शुरू हुई और मिनीमाता चैक, ठाकुर पारा, दर्रीपारा, ठाकुरदेव चैक, गुरूतेग बहादुर सिंह चैक, नवीन बाजार, गुरूनानक गेट, बसस्टैंड, सिग्नल चैक, आंबेडकर चैक, राजमहल चैक, बूढा महादेव, कचहरी पारा, यूनियन चैक, स्वामी करपात्री चैक, शीतला चैक, ऋषभदेव चैक से ठाकुर पारा होती हुई सामाजिक भवन पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान समाज की महिला पुरूषों ने उत्साह के साथ डीजे व बैंड की धुन पर जमकर थिरकते रहे।






