छत्तीगढ राजपूत समाज ने किया महापौर का सम्मान
महापौर द्वारा सामाजिक कलेण्डर का विमोचन
राजनांदगांव। छत्तीसगढ राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख का उनके कक्ष में सौजन्य भेंट कर महापौर बनने पर उनका सम्मान किया और उनके उज्जव भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख द्वारा सामाजिक कलेण्डर का विमोचन किया गया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने राजपूत समाज के पदाधिकारियों का सम्मान करने पर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप सबके सहयोग और आर्शीवाद से महापौर के पद पर आसीन हुई हूॅ और आप लोगों के मंशानुसार एवं सहयोग से राजनांदगांव का विकास करना है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कलेण्डर में महराणा प्रताप, क्षत्रपति शिवा जी एवं पृथ्वीराज चौहान का सचित्र वर्णन है, जो हमे सदैव उनके त्याग, तपस्या व बलिदान की याद ताजा करेगी। इस अवसर समाज के अध्यक्ष अजय सिंह परिहार, महा सचिव जयनारायण सिंह सहित आरएन सिंह, डॉ आरपीएस भदौरिया, वीर सिंह पायक, डॉ नरेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, गोल्डी भदौरिया, कपील सिंह चौहान, दिनेश सिंह, आदि उपस्थित थे।






