सामान्य सभा भवन निर्माण पर समिति ने की चर्चा

नगरीय नियोजन समिति की बैठक में दिये गये प्रस्ताव
दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग की नगरीय नियोजन समिति के अध्यक्ष लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी की अध्यक्षता में समिति की बैठक आज संपन्न हुआ। बैठक में सामान्य सभा भवन निर्माण के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इसका प्रस्ताव जल्द से जल्द बनाकर प्रस्तुत करने कहा गया। बैठक में निगम की डिपो कार्यालय से लगी हुई खरखरा डिविजन के पूर्व कार्यालय एवं बंगला को निगम के अंदर सम्मिलित करने का प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ पार्षद मदन जैन, श्रीमती नजहत परवीन, कांशीराम रात्रे, श्रीमती प्रेमलता पोषण साहू, सुश्री नीता जैन, सतीश देवांगन, देवनारायण चंद्राकर, अजय वर्मा, सचिव भुनेश्वर सिन्हा उपस्थित थे।
समिति की बैठक में निगम कार्यालय भवन का निर्माण शासन के निर्देशानुसार टोकन मनी के आधार पर मुख्य कार्यालय का निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं एमआईसी भवन के ऊपर सभागार निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर एमआईसी से स्वीकृति हेतु प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। नगर निगम सीमा क्षेत्र के प्रमुख मार्गो में सुगम यातायात के लिए सड़क चैड़ीकरण करने पर चर्चा किया गया।






