सडक़ दुर्घटना में महिला व बाइक सवार घायल

बिलासपुर । मोटरसाइकिल में लिफ्ट लेकर पोड़ी जाने की कोशिश महिला को भारी पड़ी क्योंकि सडक़ दुर्घटना में बाइक चालक के साथ वह भी बुरी तरह जख्मी हो गई ।बुधवार सुबह करीब 11 बजे 23 वर्षीय यशवंत राम उद्देश्य अपने मोटरसाइकिल पर सोनसाय नवागांव से महामाया कॉलेज रतनपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे बांसा झाल निवासी 30 वर्षीय महिला राहीन प्रजापति मिली जो अपने चार पांच साल के बच्चे के साथ खड़ी थी। उसने यशवंत से पोड़ी तक लिफ्ट देने का निवेदन किया। यशवंत राम ने महिला और उसके बच्चे को अपने मोटरसाइकिल में बिठा लिया।
यह सभी लोग पोड़ी चौक में पहुंचे ही थे कि तभी पीछे की ओर से आ रही तेज रफ्तार माजदा ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी, जिससे यशवंत और राहीन दोनों छिटक कर दूर जा गिरे और बुरी तरह जख्मी हो गए, लेकिन ईश्वर का चमत्कार यह रहा कि महिला की गोद में मौजूद उसके बच्चे को जरा भी चोट नहीं आई ।वहीं दुर्घटना के बाद माजदा चालक वाहन के साथ फरार होने में कामयाब रहा। वही दुर्घटना के बाद जुटे लोगों ने 112 को फोन किया जिनकी मदद से दोनों घायलों को सबसे पहले रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स भेजा जा रहा है। वहीं पुलिस इस मामले में अज्ञात माजदा की तलाश कर रही है।






