देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से मजदूर संगठन एआईयूटीयूसी ने सिकोला बस्ती से निकाली रैली

दुर्ग -केंद्र सरकार की मजदूर-श्रमिक-कर्मचारी विरोधी, जनविरोधी- देशविरोधी नीतियों व कार्यों के खिलाफ 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व स्वतंत्र फेडरेशनों के संयुक्त आह्वान पर 26 नवंबर 2020 की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से मजदूर संगठन एआईयूटीयूसी, किसान संगठन एआईकेकेएमएस, महिला संगठन ए आई एम एस एस, युवा संगठन एआईडीवाईओ, छात्र संगठन एआईडीएसओ ने संयुक्त रूप से सिकोला बस्ती से एक रैली निकाली गई और जोशीले नारे लगाते हुए यह रैली इंदिरा मार्केट होते हुए गांधी जी की मूर्ति के पास पहुंची व वहां पर प्रदर्शन किया। यहां पर संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ एवं आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता सहायिका पहुंची। मजदुर विरोधी लेबर कोड वापस लो, किसान विरोधी कानून वापस लो, एक करोड़ खाली सरकारी पदों को भरना होगा, नई शिक्षा नीति वापस लो, बिजली संशोधन कानून रद्द करो, आंगनबाड़ी मितानिन एवं तमाम अनियमित कर्मचारियों को नियमित करो, न्यूनतम वेतन ₹21000 देना होगा आदि नारे लगाए गए।
प्रदर्शन को विश्वजीत हारोडे, आत्माराम साहू, लीखेश वर्मा, देवेन्द्र पटिल, प्रवीण शर्मा, पदमा पाटिल, गीता बाघ आदि ने संबोधित किया।
इसके पश्चात एक सयुक्त रैली निकाली गई जो कलेक्टर ऑफिस पहुंची जहां पर सभी संगठनों ने प्रधानमंत्री के नाम अपने-अपने ज्ञापन दिए।




