प्रगति कांप्लेक्स बाजार के स्थानीय व्यापारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का 96 वा जन्मदिवस प्रगति कांप्लेक्स के प्रांगण में मनाया

भिलाई -प्रगति कांप्लेक्स बाजार के स्थानीय व्यापारियों द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री , छत्तीसगढ़ के निर्माता व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का 96 वा जन्मदिवस बड़े को धूमधाम से प्रगति कांप्लेक्स के प्रांगण में मनाया गया तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुमन शील के द्वारा माल्र्यापण व श्रद्धासुमन अर्पित किए गए इसके बाद सभी व्यापारी एवं स्थानीय क्षेत्र की महिलाओं ने फूल चढ़ाए। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में समाजसेवी सुमन शील ने छत्तीसगढ़ सरकार से प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के आदर्शो पर चलने का आह्वान करते हुए कहां की प्रगति कांप्लेक्स में 20 वर्षों से रहकर अपने व्यवसाय करने वाले एवं प्रगति बाजार के सामने छोटे व्यापारी जो कई सालों से गुमास्ता लाइसेंस एवं निगम की जानकारी में व्यापार कर अपने एवं अपने परिवार का रोजी-रोटी कमाते हैं उनके अधिकारों का हनन ना किया जाए प्रगति कांप्लेक्स मैं सर्वप्रथम इन व्यापारियों का अधिकार है । कार्यक्रम के अंत में प्रगति कांप्लेक्स के उपस्थित व्यापारी एवं मौजूद लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत कोरोना संक्रमण के सुरक्षा के लिए निशुल्क मास्क का वितरण व्यापारियों द्वारा किया गया । इस मौके पर सुमित्रा माझी प्रगति कांप्लेक्स के व्यापारी अवतार सिंह , नंदलाल सिंह , जाकिर, लेखराम सिल्हारे , राजू गुप्ता , अमरजीत सिंह , लवली , गेंदलाल यादव , दुर्गेश , बब्बू सहित अनेकों उपस्थित थे ।




