शहर के गरीब, मजदूर, बिना राशन कार्ड वालों का निगम ने कराया सर्वे

31 मार्च से गरीबों के घरों में पहुंचाया जाएगा खाद्य सामग्री–महापौर
दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग के द्वारा कल 31 मार्च से शहर के गरीब , मजदूर और बिना राशन कार्ड वाले नागरिकों को खाद्य सामाग्री उनके घर–घर पहुंचाकर दिया जाएगा। विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल व निगमायुक्त इंद्रजीत बर्मन ने सर्वे के आधार पर गरीब परिवार जो मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं ऐसे लोगों सामान पहुंचाया जाएगा । ऐसे सभी परिवारों से अपील है कि वे लाकडाउन का पलन करें, वे अपने को घर घर पर रहें घर से बाहर ना निकलने । इस संबंध में आज विधायक महापौर और आयुक्त ने विवेकानंद भवन पहुंच कर सामाजिक संगठनों और दानदाताओं द्वारा दिये जा रहे खाद्य सामग्री की जानकारी ली ।
महापौर श्री बाकलीवाल एवं आयुक्त श्री बर्मन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए लाकडाउन के दौरान आज नगर पालिक निगम दुर्ग के समस्त 60 वार्डो में सभी वार्ड पार्षदों के सहयोग से वार्डों में निवास करने वाले गरीब मजदूर बिना राशन कार्ड वाले लोगों का सर्वे कराया जा रहा है ।
इस संबंध में आयुक्त बर्मन ने बताया जी विधायक व महापौर के अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ सीआईआई अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा गरीब परिवारों के लिए प्रतिदिन सुबह और शाम 1000–1000 कुल 2000 लंच पैकेट उपलब्ध करायेंगें जिसे गरीबों में वितरण किया जाएगा । उन्होंने बताया नगर निगम सीमा क्षेत्र में लगभग 700 लोगों को प्रतिदिन सुबह और शाम को साईं प्रसाद का वितरण निगम द्वारा किया जा रहा है । नगर पालिक निगम दुर्ग अमला ने समस्त 60 वार्डों में गरीब परिवारों का सर्वे कर उनहें सूचीबध्द कर रहे हैं । इस कार्य में सभी वार्ड के वार्ड जनप्रतिनिधियों व्दारा पूरा सहयोग किया जा रहा है ।






